Live: दिल्ली के Patparganj Industrial Area में आग, 1 की मौत
Updated: | Thu, 09 Jan 2020 07:41 AM (IST)राजधानी दिल्ली से एक बार फिर आग की खबर है। जानकारी के मुताबिक, Patparganj Industrial Area में बीती रात करीब 2.38 बजे आग लग गई। तीन मंजिला इमारत में लगी आग में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल हैं। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरू में दमकल की चार गाड़ियों भेजी गई थीं, लेकिन आग बढ़ने पर करीब 30 गाड़ियां और भेजी गईं। सुबह 7.30 बजे तक इमारत से धुआं निकल रहा था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब इमारत में कोई इन्सान मौजूद नहीं है। हालात काबू में हैं। Updating...