RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं के नतीजे आज हो सकते हैं जारी
Updated: | Tue, 18 Jun 2019 10:46 AM (IST)राजस्थान राज्य ओपन स्कूल द्वारा RSOS Class 10 Result 2019 आज 18 जून को जारी हो सकता है। पहले रिजल्ट के 17 जून को जारी होने की उम्मीद थी। उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर RSOS Class 10 Exam चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर विजिट कर सकते हैं।
री-टोटलिंग के लिए फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे आंसर शीट्स के री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। रि-टोटलिंग का रिजल्ट जुलाई, 2019 में जारी होने की संभावना है। आरएसओएस कक्षा 12 वीं का परिणाम 30 मई, 2019 को जारी किया गया था।
RSOS 2019 Class 10th Result : ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट पर education.rajasthan.gov.in/rsos जाएं
- ‘Secondary 10th Result ‘March-May 2019’ लिंक पर क्लिक करो।
- रोल नंबर एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें।
Posted By: Sonal Sharma