TS ICET Counselling 2019: जारी हुआ काउंसलिंग शेड्यूल, 6 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू
Updated: | Mon, 29 Jul 2019 10:57 AM (IST)तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, हैदराबाद के तकनीकी शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि TS ICET 2019 के लिए काउंसलिंग प्रोसेस 6 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग के बारे में डिटेल्स 3 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। TS ICET counselling के लिए पूरा शेड्यूल जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस, चॉइस फीलिंग आदि शामिल है।
TS ICET Counselling 2019: महत्वपूर्ण तिथियां
- प्रोसेसिंग फीस का भुगतान: 6-8 अगस्त, 2019
- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन: 8-10 अगस्त, 2019
- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद ऑप्शंस एक्सरसाइज: 8-12 अगस्त, 2019
- ऑप्शन फ्रीजिंग: डेट अभी जारी नहीं
- प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट: 14 अगस्त 2019
- ऑनलाइन मोड के जरिए एडमिशन फीस का पेमेंट और सेल्फ रिपोर्टिंग : 14-17 अगस्त, 2019
- आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग : डेट अभी जारी नहीं
TS ICET Counselling 2019 के लिए ऐसे रजिस्टर करें:
- उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tsicet.nic.in पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन मोड में 1200 रुपए की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।
- काउंसलिंग के लिए स्लॉट बुक करें।
- डॉक्यूमेंट वैरिफाई करवाएं
- TS ICET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स एंटर करें।
- ऑप्शन एंट्री के लिए लॉगइन करें।
- इसका प्रिंट आउट ले लें।
TS ICET 2019 को 23 मई और 24 मई को दो स्लॉट्स में कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया गया था। सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं। कक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होंगी।