UPTET Exam 2019 की तारीख जल्द घोषित की जाएगी, 16 लाख परीक्षार्थी कर रहे तैयारी
Updated: | Fri, 27 Dec 2019 04:26 PM (IST)पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बेसिक एजुबेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) को स्थगित कर दिया था। यह टेस्ट 22 दिसंबर को होना था। UPTET की परीक्षा की तारीख जल्द ही UPBEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। Examination regulatory authorities अब इन परीक्षाओं को नई तारीखों में आयोजित करने की तैयारी में है। चूंकि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी नजदीक हैं, इसके चलते UPTET exam जल्द ही कराई जाएंगी। संभावना इस बात की है कि UPTET 2019 exam आने वाली जनवरी 2020 के या तो आखिरी सप्ताह में होगी या फरवरी 2020 में होगी ताकि बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर्स को लेकर कोई समस्या ना सामने आए।
UPBEB ने UP Teacher Eligibility Test (UP TET) exam को पिछले दिनों स्थगित कर दिया था। अब इसकी नई तारीखों पर विचार चल रहा है। इन परीक्षाओं में देरी के चलते कम से कम 16 लाख उम्मीदवार प्रभावित होंगे क्योंकि वे लंबे समय से इसके लिए तैयारी कर रहे थे। अब उन्हें एक दो महीने तक और इंतजार करना पड़ेगा। UPTET exam 2019 के लिए प्रदेश भर में कुल 1986 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए थे।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA को लेकर उत्तर प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क गई थी। प्रदेश के गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। मेरठ में तो पुलिस चौकी में ही आग लगा दी गई थी। सुरक्षा कारणों एवं उपद्रव के चलते ये परीक्षाएं ऐन वक्त पर स्थगित कर दी गईं थीं।