कोरोना के तीसरी लहर में बड़वानी जिले में संक्रमण से पहली मौत
बड़वानी जिले में एक साथ मिले 100 से अधिक कोरोना पाजिटिव मरीज।
Updated: | Wed, 19 Jan 2022 09:57 AM (IST)बड़वानी। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में बड़वानी जिले में एक साथ 100 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस दौरान बीते 7 माह के बाद अब तीसरी लहर में उपचार के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी से लेकर अब तक जिले में कोरोना पाजिटिव मिले मरीजों की संख्या करीब 400 के लगभग पहुंच चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में 109 नए पाजिटिव पाए गए हैं। उनको मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या भी 300 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा. लक्ष्मी माहौल ने बताया कि बुधवार की रिपोर्ट में जिले में 109 नए कोरोना वायरस पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं सेंधवा क्षेत्र के एक बुजुर्ग की मौत हुई है।
बड़वानी में सबसे अधिक 27 मरीज
बुधवार को आई रिपोर्ट में बड़वानी शहर पानसेमल, ठीकरी, सेंधवा, सिलावद और अंजड़ कोराना के हाटस्पाट के रूप में उभरे हैं। इस दौरान बड़वानी में सर्वाधिक 27, पानसेमल में 18, में अंजड़ में 14, सिलावद में 12, सेंधवा में 10, निवाली में 9 राजपुर में 6 और पाटी में 2 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनको मिलाकर 1 जनवरी से अब तक पाजिटिव संख्या 400 पार हो गई है। News Updating...