Bhind Crime News: भिंड के उमरी में दबंगों ने निर्माणाधीन सड़क को ट्रैक्टर से खोदा
Updated: | Wed, 02 Dec 2020 11:30 AM (IST)भिंड, Bhind Crime News। भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में दबंगों ने निर्माणाधीन सड़क को ट्रैक्टर से खोद दिया। साथ ही सड़क बनाने के लिए आया मटेरियल गिट्टी रेत आदि को तितर-बितर कर दिया। ग्राम पंचायत की सरपंच निर्मला देवी ने उमरी थाने में दबंगों की शिकायत की है। पुलिस ने चार दबंगों पर केस दर्ज कर लिया है। ऊमरी थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम मोतीपुरा में श्मशान घाट तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर दबंग अंकेश शर्मा, रामनरेश, पीयूष और सोनू शर्मा ने ट्रैक्टर चलाकर सड़क को खोद दिया। इसके साथ ही सड़क बनाने के लिए जो निर्माण सामग्री मौके पर पड़ी थी, जिसमें रेत गिट्टी आदि शामिल था, उसको भी तितर-बितर कर दिया। सरपंच ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने मौके पर दबंगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने धमकाते दिखाते हुए वारदात को अंजाम दिया। ट्रैक्टर से सड़क जोतने के बाद दबंग चले गए। पुलिस ने सरपंच निर्मला देवी की शिकायत पर चारों पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब सड़क को जोतने वाले दबंगों को खोज रही है।
मालनपुर की फैक्ट्री से लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों पर केस दर्ज
भिंड की औद्योगिक नगरी मालनपुर में फैक्ट्रियों में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात मालनपुर की ईशल लास्ट पैक फैक्ट्री से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया है। वारदात के बाद पुलिस चोरी की पतारसी कर रही है, लेकिन सुराग नहीं लगा है।
फैक्ट्री से यह सामान चोरी कर ले गए चोर
मालनपुर स्थित ईशल लास्ट पैक फैक्ट्री के प्रबंधक मनोव्रत शर्मा पुत्र सूचीव्रत शर्मा निवासी सी-18 विनय नगर सेक्टर 4 बहोड़ापुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि बीती रात अज्ञात चोर फैक्ट्री में दाखिल होकर 49 वोल्ट मशीन, 3 कंप्यूटर सेट, 7 मोटर और अन्य कीमती मशीनों सहित लाखों रुपए का माल पार कर ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही मालनपुर पुलिस ने फैक्ट्री में पड़ताल की। पड़ताल के बाद पुलिस ने करीब 40000 रुपए माल की चोरी का केस दर्ज किया है। मालनपुर पुलिस चोरी का सुराग लगाने के लिए पड़ताल कर रही है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं मालनपुर में फैक्ट्री में हुई चोरी से औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच नाराजगी है। साथ ही इससे मानपुर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का सुराग लगा लिया जाएगा।