Bhind Crime News: भिंड के रौन में ट्रैक्टर चढ़ने से गई युवक की जान, चालक गिरफ्तार
Updated: | Mon, 30 Nov 2020 09:17 AM (IST)भिंड। रौन थाने के जैत पुरा तिराहा पर पैदल जा रहे युवक पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर का पहिया युवक के शरीर के ऊपर से निकल गया। इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। रौन थाना पुलिस ने मृतक युवक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर आरोपित ट्रैक्टर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
यह है पूरी वारदात
रौन थाना पुलिस के मुताबिक जैतपुरा तिराहा पर रौन निवासी मनोज राजपूत पुत्र मुन्ना सिंह राजपूत ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहा था। सामने से 28 वर्षीय रियासत अली पुत्र साहब अली आ रहा था। आरोपित ने रियासत अली के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर का पहिया रियासत अली के शरीर से निकल गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मनोज राजपूत ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। रौन थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई तौहीद अली की रिपोर्ट पर आरोपित चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। मृतक के स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। News Updating...