सांसद ने भिंड-भोपाल और दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा
भिंड। नईदुनिया प्रतिनिधि रेलवे की झांसी मंडल में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भिंड-दतिया सांसद संध्या राय ने भिंड-दतिया लोकसभा क्ष्ेत्र में स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ट्रेन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। सांसद ने भिंड इंटरसिटी ट्रेन भिंड-इटावा तक करने, इटावा से झांसी तक चलने वाली लिंक एक्सप्रेस सोनागिरी और गोहद स्टेशन पर स्टापेज करने, आनंद विहार एक्स
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 19 Sep 2019 09:15:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Sep 2019 09:15:49 PM (IST)

भिंड। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे की झांसी मंडल में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भिंड-दतिया सांसद संध्या राय ने भिंड-दतिया लोकसभा क्ष्ेत्र में स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ट्रेन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। सांसद ने भिंड इंटरसिटी ट्रेन भिंड-इटावा तक करने, इटावा से झांसी तक चलने वाली लिंक एक्सप्रेस सोनागिरी और गोहद स्टेशन पर स्टापेज करने, आनंद विहार एक्सप्रेस को इटावा स्टेशन पर रोकने, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस को भिंड होते हएु ग्वालियर तक करने, भिंड रेलवे स्टेशन से भोपाल और दिल्ली तक नई ट्रेन चलाने, कानपुर से इटावा, भिंड,सोनी, गोहद, मालनपुर ग्वालियर होते हुए भोपाल के लिए नई ट्रेन चलाने, सोनी गोहद, मालनपुर और शनिचरा स्टेशन पर टिकट आरक्षक सुविधा केंद्र स्थापित करने की मांग की। सांसद श्रीमती राय ने कहा कि दतिया एवं भिंड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मो की लंबाई एवं चाड़ाई बढ़ाई जाए। रेलवे स्टेशनों पर सुविधायुक्त अतिथि प्रतीक्षालय, वेटिंग रुम, हॉल की व्यवस्था यात्रियों के लिए होना चाहिए। भिंड स्टेशन की भवन का सौंदर्यीकरण एवं भव्यता बढ़ाने के लिए लाइटिंग से स्टेशन भवन को सजाया जाए। जिससे आकर्षण का केंद्र बिंदु बने।
फोटो सहित क्रमांक 30