दुकानदारों को दी दुकानें हटाए जाने की हिदायत, चस्पा किए नोटिस
कचनाव रोड पर लग रही अस्थायी सब्जी मंडी को नगर परिषद के द्वारा तैयार कराई गई नवीन मंडी में शिफ्ट कराए जाने की कवायद कीजारहीहै।
Updated: | Tue, 24 May 2022 12:18 PM (IST)गोरमी(नईदुनिया न्यूज)। कचनाव रोड पर लग रही अस्थायी सब्जी मंडी को नगर परिषद के द्वारा तैयार कराई गई नवीन मंडी में शिफ्ट कराए जाने की कवायद स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है। सोमवार को तहसीलदार शिवदत्त कटारे, नप सीएमओ अशोक कुमार और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा कचनाव रोड पर पहुंचे। इसके बाद सड़क के दोनों तरफ सब्जी की दुकाने लगाने वाले दुकानदारों को दो दिन के भीतर मंडी में दुकान शिफ्ट करने की हिदायत दी गई। साथ ही दुकानों के बाहर नोटिस भी चस्पा किए गए।
बता दें कि नगर परिषद के द्वारा कचनाव रोड पर अंदर की तरफ सब्जी व्यापारियों के लिए 50 दुकानों का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में सब्जी मंडी कचनाव रोड पर लग रही है। रोड पर सब्जी मंडी लगने की वजह से कई बार जाम की समस्या भी उत्पन्ना होती है। इसलिए यहां संचालित होने वाली मंडी को नप के द्वारा तैयार कराई गई दुकानों में शिफ्ट कराए जाने का स्थानीय प्रशासन ने मन बना लिया। सोमवार को यहां से दुकानें हटाए जाने को लेकर प्रशासनिक अमले के द्वारा दुकानदारों को हिदायद भी दी गई।
सब्जी व्यापारी बोले- हमें दुकानें आवंटित क्यों नहीं की गईं:
प्रशासन के द्वारा दिए गए नोटिस का सब्जी व्यापारी जमकर विरोध कर रहे हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जब सब्जी व्यापारियों के लिए दुकानों का निर्माण कराया गया था, तो हम व्यापारियों को दुकानें आवंटित क्यों नहीं की गईं। मंडी में दुकानें शिफ्ट करने के लिए हमें अन्य व्यापारियों से दुकानें किराए पर लेनी पड़ेंगी। वह भी मनमाने किराए पर। जब आवंटन के समय हमारा ख्याल नहीं रखा गया तो अब हम क्यों मंडी में अपनी दुकानें शिफ्ट करें।
-कचनाव रोड पर लग रही सब्जी की दुकानों को दो दिन में हटाए जाने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। अगर दुकानें नहीं हटीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शिवदत्त कटारे, तहसीलदार गोरमी
Posted By: Nai Dunia News Network