ई-रिक्शा में जा रही महिला के पर्स से जेवरात पार
शहर में लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस भले ही एक के बाद एक अपराधियों को पकड़लिया।
Updated: | Tue, 24 May 2022 12:19 PM (IST)भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस भले ही एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ रही है, लेकिन वारदातें उतनी ही अधिक बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को ई-रिक्शा से घर जा रही महिला के पर्स से अज्ञात चोरों ने जेवरात पार कर दिए। मामले की शिकायत पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में की है। बताया गया कि नगर पालिका के पास से दो अज्ञात युवतियां ई-रिक्शा में बैठी थीं, जो बस स्टैंड पर उतर गईं। इसी बीच वह महिला के पर्स से जेवरात पार कर ले गईं।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राधा पत्नी हरनारायण गोयल निवासी जमना अपनी भाभी प्रेमा देवी के साथ दोपहर के समय सदर बाजार में जेवरात खरीदने गई थीं। राधा ने बाजार से मंगलसूत्र, अंगूठी सहित कुछ अन्य सामान खरीदा। यह जेवरात और पंद्रह हजार रुपये नगद पर्स में रखकर अपनी भाभी के साथ घर के लिए रवाना हुई। परेड चौराहे से एक ई-रिक्शा में सवार हो गईं। राधा ने बताया कि नगर पालिका के पास दो अज्ञात युवतियां ई-रिक्शा में बैठी थीं, जो बस स्टैंड के पास जाकर उतर गईं। भारौली तिराहा के पास राधा ने अपना पर्स चेक किया तो उसमें रखे जेवरात और नगदी गायब थे। जिसके बाद इस मामले की शिकायत थाने में की।
सीसीटीवी में दिख रही महिलाओं की नहीं हुई पहचानःशहर के बाताशा बाजार में सर्राफे की दुकान पर गहने चोरी हो गए थे। सर्राफा व्यापारी ने पुुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो दिए थे। जिसमें तीन महिलाएं दुकान से बॉक्स निकालती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इसके बाद भी आज तक महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी और न ही दुकान से गहने चोरी करने वाले चोर को पकड़ा गया है।
-महिला के पर्स से जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिलाओं की तलाश की जा रही है।
जितेंद्र सिंह मावई, सिटी कोतवाली टीआइ