Bhopal News: मध्य प्रदेश के कॉलेजों में नियमित कक्षाओं के संचालन को लेकर होगा निर्णय
Updated: | Mon, 18 Jan 2021 11:10 AM (IST)भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में 20 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करने के पहले उच्च शिक्षा विभाग सोमवार को सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और कॉलेज प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में 10 जनवरी से शुरू की गई अंतिम वर्ष की कक्षाओं के संबंध में समीक्षा कर चर्चा की जाएगी। 20 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कॉलेजों में शुरू होगी, इसलिए विभागीय स्तर पर कैलेंडर पर मंथन किया जाएगा। विशेषकर एजेंडे में इंवेस्टमेंट स्कीम पर जोर है। बीते दिनों उच्च शिक्षा मंत्री के साथ सीएम ने समीक्षा की थी। जिसमें 14 बिंदुओं पर ध्यान देने के लिए कहा है। जिसके बाद कोर्ट पेंडेंसी, लोकार्पण, शिलान्यास के निर्माण कार्यों की जानकारी, पद और विषयों का मर्ज करने की कवायद, परीक्षा पर चर्चा, छात्रवृत्ति सहित कई अहम विषयों पर मंथन किया जाएगा। कॉलेजों ने नियमित कक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से सहमति पत्र मांगा है। साथ ही एक फार्मेट भी विद्याथियों से भरवाया जा रहा है। इसे लेकर भी सभी कॉलेज जानकारी देंगे कि कितने सहमति पत्र उन्हें मिले और कक्षाओं के संचालन को लेकर नियम बनाए जाएंगे। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को 10 जनवरी से खुले कई कॉलेजों की शिकायत मिली है कि सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी होंगे।