Bhopal News: सोना 500 रुपये सस्ता, चांदी के भाव स्थिर
Updated: | Fri, 27 Nov 2020 05:41 PM (IST)भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
भोपाल में शुक्रवार को सोना 500 रुपये सस्ता हुआ, जबकि चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना 50 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) एवं चांदी के भाव 62 हजार रुपये प्रतिकिलो रही। शादी-ब्याह का दौर शुरू होने से ग्राहकी भी अच्छी रही। आम दिनों की तुलना में करीब 40 फीसद ग्राहकी बढ़ गई है। कारोबारी दोनों ही धातुओं के भावों में और भी कमी आने की बात कह रहे हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
पिछले 18 दिन से सोना-चांदी के भावों में गिरावट का दौर जारी है। इससे यह आम लोगों की पहुंच में आ रहा है। धनतेरस से ही गिरावट होने लगी थी, जो शुक्रवार तक जारी रही। गुस्र्वार को सोने के भाव 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जिसमें शुक्रवार को 500 रुपये कम हो गए। इससे भाव 51 हजार 500 रुपये तक पहुंच गए। चांदी के भावों में पिछले कई दिनों से स्थिरता बनी हुई है। शुक्रवार को यह 62 हजार रुपये किलो के हिसाब से ही बेची गई।
दामों में और होगी गिरावट
सराफा कारोबारियों की मानें तो सोना-चांदी के दाम में और भी गिरावट होगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी सोना-चांदी के भावों में तेजी आई थी। जून से अगस्त के पहले सप्ताह तक सोना-चांदी दोनों के भाव शीर्ष पर पहुंच गए थे। सोने ने 58 हजार रुपये के आंकड़े को छू लिया था तो चांदी के भाव 70 हजार रुपये के पार हो गए थे, लेकिन कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों के बाद दोनों धातुओं के भाव में गिरावट आने लगी। दीपावली के समय भी वायदा बाजार में गिरावट होने के कारण स्थानीय बाजार में भी भाव में कमी आई थी, जो अब तक बनी हुई है।
Posted By: Ravindra Soni