Bhopal News: वार्ड-34 में 875 मतदाताओं को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
Updated: | Fri, 26 Feb 2021 11:08 AM (IST)भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। वार्ड क्रमांक-34 में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित पुलिस क्वाटर्स में रहने वाले 875 मतदाताओं को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। दरअसल, विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि वर्तमान में ये मतदाता यहां निवास नहीं कर रहे हैं। वे बाहर नौकरी कर रहे हैं। उनके नाम मतदाता सूची में जुड़े हुए हैं। कांग्रेस मतदाता सूची से इनके नाम हटवाने पर अड़ी है, वहीं भाजपा नाम यथावत रखने की बात कह रही है। इधर, जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस मामले की जांच संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम को सौंप दी है। जल्द ही मामले का निराकरण होगा।
कुछेक अन्य वार्डों की मतदाता सूची में भी गड़बडि़यां
भाजपा-कांग्रेस के नेताओं और पूर्व पार्षदों ने नगर निगम के 85 वार्डों की प्रारंभिक मतदाता सूची पर ढेरों आपत्तियां पेश की हैं। इन आपत्तियों का जिला निर्वाचन कार्यालय एक-एक कर निराकरण कर रहा है। भाजपा ने आपत्ति पेश की थी कि वार्ड 70 के सौभाग्य नगर के 350 मतदाता वार्ड 71 में जोड़ दिए गए हैं। जांच में गड़बड़ी सही पाई गई। जांच के बाद 325 मतदाताओं को वार्ड 71 से 70 में शिफ्ट किया गया। वार्ड-85 कटारा हिल्स की मतदाता सूचियों में गांव का नाम कटारा और बर्रई लिखा हुआ है। इस आपत्ति की जांच कराई गई तो मामला सही निकला। एसडीएम कोलार अब कटारा और बर्रई गांव में बनी कॉलोनियों के नाम लिखवा रहे हैं, ताकि उस क्षेत्र के मतदाता अपना नाम आसानी से देख सकें। यह आपत्ति विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगाई थी।
3500 मतदाताओं के तीन वार्डों से हटाए गए नाम
यही नहीं, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले तीन वार्डों 25, 31 और 32 के 3500 से अधिक मतदाताओं को अन्य क्षेत्रों में तो शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उनके नाम इन वार्डों की सूची से नहीं हटाए गए हैं। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की इस आपत्ति का निराकरण करते हुए 3500 मतदाताओं के नाम तीनों वार्डों से हटा दिए गए हैं। ये मतदाता जहां शिफ्ट हुए हैं, वहां उनके नाम जुड़ चुके हैं।
राजनीतिक पार्टियों द्वारा की गई आपत्तियों की जांच कर उनका निराकरण किया जा रहा है। अभी तक अधिकतर आपत्तियों की जांच हो चुकी है और उनके निराकरण कर राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भी दी जा रही है। -संजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल
Posted By: Ravindra Soni