Budget news: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, सरकारें सस्ता करें
Updated: | Sat, 23 Jan 2021 04:56 PM (IST)Budget news: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। राजधानी में बीते पांच महीने में पेट्रोल चार और डीजल दो रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो चुका है। दिसंबर की तुलना में जनवरी माह में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आमजनों को केंद्र सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोग चाहते हैं कि सरकारें टैक्स में कमी कर पेट्रोल-डीजल सस्ता करें। यदि ऐसा होता है तो हर वर्ग को फायदा मिलेगा। मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल पर 39 फीसद एवं डीजल पर 28 फीसद टैक्स वसूला जाता है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा भी अधिक टैक्स लिया जाता है। इस कारण पेट्रोल 93 और डीजल 83 रुपये के पार पहुंच चुका है। यदि यही रफ्तार रही तो वह दिन दूर नहीं जब दोनों के भाव सौ पार हो जाएंगे।
ऐसे महंगा हुआ ईंधन
माह पेट्रोल डीजल
सितंबर 89.84 81.26
अक्टूबर 88.93 78.22
नवंबर 89.31 79.06
दिसंबर 91.50 81.68
जनवरी 93.16 83.39
भोपाल में प्रतिदिन इतनी खपत-
12 लाख लीटर डीजल
9 लाख लीटर पेट्रोल
112 पंप हैं शहर में
पिछले पांच माह में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई है। पेट्रोल सबसे अधिक महंगा हुआ है। सरकार काफी टैक्स वसूल रही है। यदि पेट्रोल पर 30 पैसे बढ़ते हैं तो उसमें 39 फीसद टैक्स लग जाता है। इससे 12 पैसे और बढ़ जाते हैं। लगातार बढ़ते भाव आम उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ा रहा है।
अजय सिंह, अध्यक्ष मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन
मध्य प्रदेश में उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान की तुलना में वेट कम हो। इससे यहां पर बिक्री बढ़ जाएगी, क्योंकि लंबी रूट की गाड़ियां मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगी। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा और आम जनता को राहत भी मिल जाएगी। केंद्र सरकार भी वेट कम करें।
नकुल शर्मा, सचिव मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना निरंतर जारी है। सरकार को कीमतें नियंत्रित करने के लिए वेट कम करना चाहिए। ताकि इस परिस्थिति में उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम होने से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी कटौती होगी।
विवेक साहू, व्यापारी
Posted By: Ravindra Soni