मध्य प्रदेश में बसों के किराए में 50 फीसद बढ़ोतरी की मांग, सीएम को लिखा पत्र
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 02:02 PM (IST)भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी सहित प्रदेश भर में चलने वाली 35 हजार यात्री बसों का किराया 50 फीसद बढ़ाने का इंतजार कर रहे बस संचालकों ने अब इस संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। बस संचालकों का कहना है कि विगत 18 सितंबर को किराया बोर्ड की बैठक हुई। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों को यात्री बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। अधिकारियों ने प्रस्ताव को शासन को भेजने का आश्वासन भी दिया, पर आज तक किराया नहीं बढ़ाया गया। मप्र प्राइम रूट बस एसोसिएशन सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों की अलग-अलग बस एसोसिएशन की मांग है कि जल्द से जल्द यात्री बसों का किराया बढ़ाया जाए। यदि जनवरी तक किराया नहीं बढ़ता तो बसों के पहियों को थामते हुए हमें उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा।
मप्र प्राइम रूट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि किराया बोर्ड की बैठक होने के बाद भोपाल व इंदौर में परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक हुई। अधिकारियों ने कहा किराया शासन को बढ़ाना है, इसलिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पत्र लिखकर जल्द किराया बढ़ाने की मांग की है। बात दें कि अभी प्रदेश में एक स्र्पये प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्री किराया लिया जाता है। बस संचालकों की मांग है कि 50 फीसद बढ़ाकर डेढ़ स्र्पये प्रति किलोमीटर किराया कर दिया जाए। बस संचालकों का कहना है कि 33 महीनों से किराया नहीं बढ़ा है, तब से डीजल के अलावा बसों के टायर व अन्य उपकरणों के दाम बढ़ गए हैं। बसों का संचालन करने में घाटा हो रहा है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन का कहना है कि बसों का किराया बढ़ाने का मामला शासन स्तर का है।
Posted By: Ravindra Soni