MP Cabinet Expansion: सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को किया खारिज
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 01:41 PM (IST)भोपाल, MP Cabinet Expansion। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को खारिज कर दिया है। उनका कहना कि मंत्रिमंडल विस्तार की कोई तिथि तय नहीं है, जब होगा तो पला चल जाएगा। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद एक बार फिर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गई थी। हाल ही में भोपाल आए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसके बाद भी इस तरह की चर्चाएं थी कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसके साथ ही निगम मंडलों में नियुक्ति की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भू माफियाओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया, प्रदेश के सभी तरह के भू माफिया अपना बोरिया बिस्तर लेकर भाग जाए। क्योंकि शिवराज सरकार प्रदेश के माफियाओं, गुंडों, बदमाश, दादा, पहलवान सहित सभी तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिवराज सरकार कार्रवाई करेंगी। सीएम ने कहा कि सज्जन लोगों के लिए भाजपा सरकार फूल की तरह कोमल है लेकिन बदमाशों के लिए वज्र की तरह कठोर, सहकारिता क्षेत्र से जुड़े माफियाओं को सरकार नहीं छोड़ेंगी। News Updating…