Corona News Bhopal: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हुक्का-लाउंज प्रतिबंधित
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 06:45 AM (IST)Corona News Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार को हुक्का-लाउंज के उपयोग पर प्रतिबंधित आदेश जारी किए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विस्र्द्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि शहर में कई होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे आदि में हुक्का-लाउंज बनाए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में लोगों द्वारा तंबाकू आदि अनेक प्रकार के फ्लेवर का इस्तेमाल कर हुक्के का सेवन किया जाता है। जिनमें ज्यादा संख्या में युवाओं की होती है। कई स्थानों पर शराब के साथ हुक्के का सेवन भी कराया जाता है। इसका धुआं न सिर्फ हानिकारक रहता है, बल्कि बार-बार उपयोग से कोरोना संक्रमण बढ़ने का आंदेशा भी है। इसलिए हुक्का-लाउंज प्रतिबंधित किए गए हैं।
अतिक्रमण पर निगम ने की यह कार्रवाई
एमपी नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बाधित बन रहे करीब 60 वाहनों को नगर निगम के अमले ने शनिवार को हटाया। चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़े करें। इसी प्रकार चांदबड़ के समीप स्थित सेमरा में एक मकान के अवैध रूप से निर्मित चबूतरे को तोड़ा गया, जबकि एमपी नगर स्थित सिटी हॉस्पिटल के पास से आठ वाहन हटाए गए। ललिता नगर, प्रियंका नगर, शाहजहांनाबाद, लिंक रोड नंबर-एक व दो में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से निर्मित बांस की फेंसिंग, दुकानों के बाहर से सामान व सड़क किनारे खड़े ठेले भी हटाए गए। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।