खोदाई व सड़क निर्माण के कारण कोलार में लग रहा जाम, आम राहगीर हो रहे है परेशान

पाइपलाइन बिछाने के बाद कई दिनों तक खोदी गई सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।

Lalit Katariya Updated:   | Mon, 17 Jan 2022 04:39 PM (IST) Published: | Mon, 17 Jan 2022 04:39 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के उपनगर कोलार में आए दिन ट्रैफिक जाम लग रहा है। इसका प्रमुख कारण कोलार मुख्यमार्ग पर बार-बार चल रहे सीवेज नेटवर्क का काम के लिए सड़क की खोदाई और फिर सड़क की मरम्मत करना है। नगर निगम प्रशासन की देखरेख में एजेंसी सीवेज पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई कराती है। बार-बार खोदाई होने से कोलार के ललिता नगर, नयापुरा, सर्वधर्म में ट्रैफिक जाम लग रहा है। इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासी अनंत अवस्थी और शिवचरण पाल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को सीवेज लाइन बिछाने के लिए एक बार खोदाई करना चाहिए। इसके बाद एक सिरे से मरम्मत की जानी चाहिए, जिससे बार-बार खोदाई की जरूरत व मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। खोदाई व मरम्मत कार्य चलने के दौरान पीक आवर समय सुबह 10 से दोपहर 12 और शाम पांच से शाम सात बजे तक वाहनों का दवाब बढ़ने से ट्रैफिक जाम लग जाता हैं। वाहन चालकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी होती है। बता दें कि कोलार में बीते दो सालों से 135 करोड़ रुपये से सीवेज नेटवर्क का काम चल रहा है। इसके तहत पूरे कोलार में सीवेज लाइन बिछाई जा रह है। इसके कारण कोलार के मुख्यमार्ग से लेकर भीतरी सड़कों की आए दिन खोदाई हो रही है। पाइपलाइन बिछाने के बाद कई दिनों तक खोदी गई सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। बाद में मरम्मत होती है। ऐसे में मुख्यमार्ग संकरा हो जाता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Posted By: Lalit Katariya
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.