Bhopal News: ऑनलाइन संगोष्ठी में विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...का वैश्विक उद्घोष
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 03:20 PM (IST)Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर)। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय और उपमा ग्लोबल (सामाजिक और सांस्कृतिक वैश्विक संस्था), भारतीय लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा... वैश्विक उद्घोष" विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विश्व ज्योति की चेयरपर्सन प्रो. नीलू गुप्ता और डॉ. मोतीलाल गुप्ता, चेयरपर्सन शिर्डी साईं बाबा टेंपल सोसायटी फरीदाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा अनुपम और अनूठा आयोजन है। इस तरह के आयोजनों का विस्तार एक विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में होना चाहिए। हम कहीं पिछड़ न जाएं, इसलिए इस तरह की गतिविधियां जरूरी हैं। कोरोनाकाल की यह बड़ी उपलब्धि है कि उसने हमें एक सूत्र में पिरो दिया। दुनिया में कोने-कोने में बैठे छोटे-छोटे बच्चे इस तरह के कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़ जाते हैं। यह वक्त उत्साह और उमंग का है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे सूत्रधार हैं। हमें होली, दीवाली के अवसर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। बच्चे ही हमारी पूंजी हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संदीप अवस्थी ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कार से दूर भाग रही है। इस तिरंगा संगोष्ठी में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका समेत कई देशों के बच्चे जुड़े। 250 बच्चों ने अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेजीं। ई- संगोष्ठी में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं के अनुसार प्रस्तुति दी और वरिष्ठ प्रोफेसरों ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. रचना श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। बड़ी संख्या में लोग इस ई-संगोष्ठी में जुड़े।