इंदौर की युवती ने हरदा के खामगांव में प्रेमी के घर के सामने किया हंगामा

छह साल पहले शादी की, अब दूसरी शादी की तैयारी का आरोप लगाया।

Lalit Katariya Updated:   | Tue, 18 Jan 2022 10:15 PM (IST) Published: | Tue, 18 Jan 2022 09:59 PM (IST)

हरदा, नवदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले युवती ने रहटगांव थाना क्षेत्र के खमगांव में रहने वाले युवक के घर के सामने मंगलवार को हंगामा किया। युवती ने रहटगांव थाना पुलिस से सुरक्षा की मांग भी है। इसके लिए रहटगांव थाने में आवेदन भी दिया। मंगलवार को इंदौर की युवती अपनी बहन, मां एवं भाई के साथ ग्राम खमगांव पहुंची। जहां पर हंगामा किया। इंदौर के कुंदन नगर रहने वाली युवती ने बताया कि छह साल पहले रहटगांव थाना क्षेत्र के खमगांव निवासी निलेश मालवीय पिता रामकृष्ण मालवीय के साथ उसकी शादी हुई थी। छह साल से इंदौर में वह निलेश के साथ किराये के मकान में रह रही थी। लेकिन 17 जनवरी को उसे जानकारी मिली कि निलेश के परिवारवाले भोपाल में दूसरी युवती से शादी की तैयारी में है। इसके बाद वह परिवार के साथ मंगलवार को खमगांव पहुंची। जहां पर युवक के परिजनों से उसे बहु स्वीकार करने की बात पर अङी रही। इसके बाद निलेश से ही शादी करने का आश्वासन मिलने पर वह इंदौर वापस लौटी।

रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि इंदौर के द्वारिकापुर थाना क्षेत्र के कुंदननगर में रहने वाली युवती मंगलवार को ग्राम खमगांव पहुंची। यहां उसने बताया कि रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खमगांव निवासी निलेश मालवीय से छह साल पहले उसकी शादी हुई है। तब से वह इंदौर में किराये के मकान में निलेश के साथ रही है। लेकिन निलेश अपने परिवार को राजी नहीं करा पा रहा। वहीं लेकिन निलेश के परिजन भोपाल में शादी करने की तैयारी में थे। इसकी जानकारी मिलने पर युवती अपने भाई-बहन और मां के साथ पहुंच गई। जहां हंगामा किया। युवती के हंगामा करने के बाद निलेश के परिवार के लोगों ने भोपाल में की जाने वाली शादी को कैंसिल किया। साथ ही इंदौर की युवती से शादी करने की बात स्वीकार की है। इसके बाद युवती भोपाल लौट गई।

Posted By: Lalit Katariya
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.