MP Weather Update: राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन, दो दिन बाद बादल छाने के भी आसार
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 08:34 PM (IST)भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पाकिस्तान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री से. अधिक रहा। यह इस सीजन का सबसे अधिक तापमान भी रहा। इसके पूर्व चार मार्च को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। उधर 11-12 मार्च को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के भी आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान, शनिवार के अधिकतम तापमान (35.1 डिग्रीसे.) की तुलना में 2.3 डिग्रीसे. अधिक रहा। रविवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्रीसे. दर्ज हुआ। जो सामान्य रहा, लेकिन शनिवार के न्यूनतम तापमान (14.5डिग्रीसे.) के मुकाबले 1.9 डिग्रीसे. अधिक रहा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान पर सक्रिय है। उसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इससे हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। गर्म हवाएं आने के कारण मप्र में तापमान बढ़ रहा है। सोमवार को भी तापमान इसी तरह बना रहने की संभावना है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर दिन और रात के तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। उधर मंगलवार को एक अन्य विक्षोभ भी उत्तर भारत में दाखिल होगा। इसके प्रभाव से 11-12 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाने की भी संभावना बन रही है।
---------------------------
रविवार को चार महानगरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 37.4 16.4
इंदौर 35.5 18.4
जबलपुर 36.2 16.0
ग्वालियर 36.2 15.5
-------------------------
Posted By: Lalit Katariya