- बीना में पुराने लोको शेड के पास चल रहा मेमू शेड के निर्माण का काम
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
बीना में मेमू शेड का काम शुरू हो गया है। इसके बनने के बाद भोपाल से इटारसी के बीच सबसे पहले मेमू ट्रेन दौड़ेंगी। मेमू ट्रेन को बाद में इटारसी से खंडवा व इटारसी से जबलपुर के बीच भी चलाया जाएगा। अभी भोपाल मंडल में मेमू शेड नहीं है, इसके कारण मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। बता दें कि मेमू शेड में लोकल ट्रेनों की तरह चलने वाली मेमू ट्रेनों का हैवी मेंटेनेंस होता है।
रेलवे अगले 50 साल की योजनाओं पर काम कर रहा है। इस योजना में छोटे स्टेशनों को भी रेल कनेक्टिीविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रोकना किसी भी तरह संभव नहीं है, इसकी जगह लोकल ट्रेनों की तर्ज पर मेमू ट्रेनें चलाईं जानी हैं। ये ट्रेनें छोटे स्टेशनों को बड़े स्टेशनों से जोड़ेंगी। भोपाल रेल मंडल में अभी मेमू ट्रेन भोपाल से बीना के बीच चल रही है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बीना में मेमू शेड का काम पूरा नहीं होने तक मंडल के किसी भी रेलखंड में इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जा सकता। क्योंकि मेमू का मेंटनेंस मंडल में नहीं होता है, इसके लिए ट्रेन को वड़ोदरा भेजना पड़ता है। भोपाल-बीना मेमू के साथ कई बार ऐसा हो चुका है। जब भी उक्त ट्रेन के इंजन में खराबी आती है तो उसे वड़ोदरा भेजना पड़ता है।
- हबीबगंज में बनेगा आईओएच डिपो
वहीं हबीबगंज में इंटर मीडिएट ओवर हालिंग (आईओएच) शेड बनना है। इसमें एक साल चल चुके नए कोचों का मेंटेनेंस किया जाता है। यह हबीबगंज नाके से सावरकर सेतु के बीच बनना है। अभी इस तरह का शेड भोपाल में है। आने वाले समय में रेलवे हबीबगंज स्टेशन से नई ट्रेनें चलाएगा। ऐसे में कोचों के साल में एक बार होने वाले मेंटेनेंस के लिए शेड की जरूरत है।
--------------
- काम चालू कर दिया
बीना में मेमू शेड का काम तेजी से चल रहा है। जब शेड बन जाएगा, उसके बाद मंडल में मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी।
- उदय बोरवणकर, डीआरएम भोपाल रेल मंडल