Bhopal news : निवेशकों द्वारा दिए सुझावों पर तैयार होगी रिपोर्ट, प्री-बिड मीटिंग में फिर होगा प्रजेंटेशन
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 12:48 PM (IST)भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बुधवार को मिंटो हॉल में इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेशकों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने स्मार्ट सिटी कंपनी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) प्रोजेक्ट के 342 एकड़ क्षेत्र में निवेश के लिए मीट का आयोजन किया था। इस दौरान स्मार्ट सिटी कंपनी को निवेशकों ने कई सुझाव दिए व खामियों का गिनाया। स्मार्ट सिटी कंपनी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि इन सुझावों पर विचार के समिति गठित की जाएगी, जो सुझावों व खामियों पर रिपोर्ट देगी।
दरअसल, मीट के दौरान निवेशकों ने अधिकारियों से सवाल-जबाव के दौरान कहा कि बेशकीमती जमीनों को करोड़ों रुपयों में बेचने के प्लान से पहले भोपाल में व्यावसायिक माहौल तैयार करने की दिशा में काम करना होगा। इसके अलावा स्थानीय विकास जैसे कि रोड व एयर कनेक्टिविटी को भी दुरुस्त करने का सुझाव दिया गया। किसी भी निवेशक ने मीट के दौरान निवेश को लेकर सहमति तक नहीं दी। इसके अलावा प्रदेश सरकार से भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए विशेष रियायत देने की मांग भी की गई थी।
प्री-बिड मीटिंग में सुधार के साथ होगा प्रजेंटेशन
अधिकारियों ने बताया इन्वेस्टर्स मीट के बाद प्री-बिड मीटिंग भी की जाएगी। इससे पहले निवेशकों के साथ कंपनी लगातार संपर्क में भी रहेगी। संबंधित भूखंड खरीदी के लिए तैयार निवेशकों को उनके मुताबिक सुविधाएं देने पर भी विचार-मंथन किया जाएगा। इसके बाद प्री-मीटिंग में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी, संभागायुक्त व नगर निगम प्रशासक कवींद्र कियावत से रायशुमारी के बाद प्रजेंटेशन दिया जाएगा।