Bhopal News: शहर में अनेक चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद, सुध लेने वाला कोई नहीं
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 02:30 PM (IST)Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल में ऐसे कई चौराहे हैं, जिनमें लगे ट्रैफिक सिग्नल महज शो-पीस बनकर रह गए हैं। लंबे समय से ये सिग्नल बंद पड़े हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, बिजली कंपनी के अधिकारी इन्हें कराने की सुध नहीं ले रहे हैं। इससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी नहीं सुधर पा रही है। पीक आवर्स में वाहनों का दवाब अधिक हो जाता है। सिग्नल बंद होने से चौराहों पर गाड़ियों नहीं रुकती हैं। इस तरह चौराहों पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है।
यह तब है जबकि शहर में ट्रैफिक पुलिस 18 जनवरी से 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन कराकर और मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के मकसद से अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन लंबे समय से बंद पड़े सिग्नलों की ओर किसी का ध्यान नहीं। नूतन कॉलेज के पास, शाहपुरा शिवमंदिर, कोलार मंदिकिनी, नयापुरा चौराहा सहित नए व पुराने शहर में ऐसे कई चौराहे हैं, जहां पर ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं। इससे इन चौराहों पर वाहन चालक अपनी मनमर्जी से वाहनों को दोड़ते हुए निकलते हैं। इससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के एएसपी संदीप दीक्षित का कहना है कि जल्द निरीक्षण कर शहर में बंद पड़े सिग्नलों को चालू कराया जाएगा।