Gwalior news: डीजल-पेट्रोल के बाद अब सिलिंडर पर महंगाई की मार
Updated: | Wed, 02 Dec 2020 11:30 AM (IST)
55 रुपये महंगा हुआ व्यवसायिक सिलिंडर
ग्वालियर नईदुनिया प्रतिनिधि। डीजल व पेट्रोल की कीमतों में दो दिन पहले ही इजाफा हुआ था। इसके बाद अब एलपीजी सिलिंडर भी 55 महंगा हो गया है। इससे अब लोगों की किचन का न केवल बजट बिगड़ेगा, बल्कि मुश्किल भी होगी। क्योंकि डीजल, पेट्रोल व एलपीजी की कीमतें बढ़ने से आम आदमी प्रभावित होता है।
दिसंबर माह की पहली तारीख को व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडर 55 रुपये महंगा हो गया है। नवंबर महीने में 19 किलोग्राम (व्यवसायिक) सिलिंडर के दाम 1411.50 रुपये थे, जो अब बढ़कर 1466.50 हो गए हैं। घरेलू सिलिंडर के दामों में कोई अंतर नहीं आया है। नवंबर माह में 14.2 किलोग्राम (घरेलू) सिलिंडर के दाम 668 रुपये थे, जिसपर 57.71 रुपये सब्सिडी मिल रही थी। इन दामों में दिसंबर माह में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। 5 किलोग्राम गैस सिलिंडर के दाम भी नवंबर माह की तरह 253 रुपये यथावत हैं।
इसलिए लोगों पर पड़ रहा है प्रभाव: ग्वालियर शहर में डीजल की कीमत 80 स्र्पए व पेट्रोल की कीमत 90 स्र्पए से ऊपर हैं। अब एलपीजी सिलिंडर की कीमत बढ़ने से लोगों को मुश्किल हो रही है। क्योंकि जिस अनुपात में तीनों चीजों की कीमत बढ़ रही है। उतने अनुपात में लोगों की आय नहीं बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का अब बजट लड़खड़ाने लगा है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो उन्हें सड़क पर आना पड़ेगा।
Posted By: anil.tomar