Gwalior Crime news: ठंड से सभी परेशान, लेकिन चोरों के लिए फायदेमंद
Updated: | Fri, 27 Nov 2020 03:37 PM (IST)
बड़ा गांव में चोर घर में घुसे, एक लाख रुपये की कीमत का माल चोरी
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि । बड़ा गांव में स्थित रामवटिका के पास रहने वाले कोमल सिंह यादव के घर में ठिठुरनभरी ठंड़ में चोरघुस गए। चोर घर में से सोने-चांदी के गहने सहित 10 रुपये भी चोरी कर ले गए। मुरार थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
बाड़ा चौराहे पर रामवटिका के पास 61 साल के कोमल पुत्र विश्राम सिंह यादव परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की रात को चोर उनके घर में घुस गए। चोर 10 हजार रुपये व सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 40 हजार रुपये के लगभग बताई है। जबकि फरियादी ने चोरी गए माल की कीमत एक लाख रुपये के लगभग बताई है। पुलिस चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रही है। पुलिस ने चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
आनंद नगर में सूने मकान के ताले टूटे- आनंद नगर निवासी किरण पत्नी विजय कुमार श्रीवास्तव के सूने मकान के ताले चटका दिए। चोर सूने घर में से एक सिलेंडर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया
Posted By: anil.tomar