Gwalior Crime news: हसनपुरा के पास मां-बेटे को चार बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूटा
Updated: | Wed, 02 Dec 2020 12:03 PM (IST)
ग्वालियर( नईदुनिया प्रतिनिधि)हसनपुरा गांव के पास सोमवार की रात को चार बाइक सवार बदमाशों ने मीरा बाई माहौर व उसके बेटे को लूट लिया। बदमाशों ने कट्टा तनाकर गोली मारने की धमकी देकर महिला की कानों की झूमकी व मंगलसूत्र लूटकर ले गए हैं। बिजौली थाना पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
बिजौली निवासी मीरा बाई माहौर सोमवार को बेटे के साथ शहर मेंं रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में आई थी। रात में ही मां बेटे घर लौट रहे थे। हसनपुरा गांव के पास मां-बेटे को चार बाइक बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने बेटे की कनपटी पर कट्टा रखकर गहने लूट लिए लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। मां-बेटे ने रात को ही घटना की सूचना बिजौली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए सर्चिंग भी की। लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।
लगातार बढ़ रही हैं चोरी व लूट की वारदात, पुलिस नाकाम
शहर में लगातार बदमाश चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार को ही एक गार्डन से कुछ बदमाशों ने सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। इससे पहले भी एक गार्डन से एक युवती स्र्पयों व गहनों से भरे बैग को चुरा चुकी है।
बाइक भी हो रही हैं चोरी
शहर में लगातार बाइक भी चोरी हो रही हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक एक दिन में तीन तीन बाइक चोरी हो रही हैं। लेकिन पुलिस आरोपितों का पता नहीं लगा पा रही है।
Posted By: anil.tomar