Gwalior Corona News: ग्वालियर में लौटने लगा कोरोना 21 जनवरी के बाद मिले
Updated: | Thu, 25 Feb 2021 10:51 PM (IST)
-
बिना मॉस्क घूम रहे लोग, नहीं सुधर रहे हम
Gwalior Corona News:
ग्वालियर नईदुनिया प्रतिनिधि। महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। वहां पर सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजीटिव लोग निकल रहे हैं। ग्वालियर में भी कोरोना की दूसरी लहर आने के संकेत मिलने लगे हैं। अभी तक सैकड़ों की जांच के बाद जहां एक या दो लोग आ रहे थे, वहीं गुस्र्वार को एक साथ 18 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इससे पहले 21 जनवरी को कोरोना के 18 मामले सामने आए थे। वहीं अन्य राज्यों की हालत को देखने के बाद भी शहरवासी नहीं सुधर रहे हैं, बाजारों में बिना मास्क और बिना सुरक्षित सामाजिक दूरी का पालन किए घूम रहे हैं।
गुस्र्वार को 834 लोगों ने कोरोना की जांच कराई इसमें से 18 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि इससे पहले 21 जनवरी को 1877 लोगों की जांच में 18 लोग पाजीटिव पाए गए थे। 21 जनवरी के बाद से लगातार कोरोना के मामलों मंे कमी आना शुरू हो गई थी। इसके कारण लोग भी लापरवाही दिखाने लगे। इसी का परिणाम है कि जो कोरोना शहर में लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था वह फिर से दूसरी लहर के रूप में लौटता हुआ दिख रहा है। 21 जनवरी से बाद से शहर में मात्र दो चार पॉजीटिव ही निकल रहे थे, लेकिन अचानक 25 फरवरी को 18 लोग पॉजीटिव निकले हैं।
मार्च माह से शुरू हुआ था कोरेाना
ग्वालियर में कोरोना का मामला मार्च माह में आना प्रारंभ हुआ था, इसके बाद सर्दियों के मौसम में यह विकराल हो गया था।
फ्रंटलाइन वारियर्स को लगे टीके
कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वारिसर्य को टीकों का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। गुस्र्वार को 1763 लोगों को टीके लगने थे इसमें से 1326 लोगों ने टीक लगवाए हैं।
सेंटर इतनों को लगने थे इतने लगे
जीआर मेडिकल कॉलेज 144 68
आयुर्वेदिक हॉस्पीटल 53 53
अपोलो हॉस्पीटल 145 122
कल्याण हॉस्पीटल 92 59
कैंसर हॉस्पीटल 130 99
बीआईएमआर हॉस्पीटल 137 73
हजीरा हॉस्पीटल 79 80
हेमसिंह की परेड हास्पीटल 77 60
मुरार हॉस्पीटल 48 59
मंगल नर्सिंग होम 102 99
ईएमआई हॉस्पीटल 68 37
लिंक हॉस्पीटल 78 63
मानसिक आरोग्यशाला 105 90
नवजीवन हास्पीटल 168 145
आंतरी हॉस्पीटल 84 13
बरई हॉस्पीटल 33 34
वीरपुर हॉस्पीटल 57 50
करियावटी हॉस्पीटल 58 37
पारसेन हॉस्पीटल 105 85
इस दिन निकले इतने पाजिटिव
21 जनवरी 18
22 जनवरी 4
23 जनवरी 6
24 जनवरी 4
25जनवरी 7
26जनवरी 5
27 जनवरी 10
28 जनवरी 10
29 जनवरी 9
30 जनवरी 13
31 जनवरी 4
1 फरवरी 3
2 फरवरी 5
3 फरवरी 13
4 फरवरी 4
5 फरवरी 3
6 फरवरी 7
7 फरवरी 7
8 फरवरी 7
9 फरवरी 3
10 फरवरी 2
11 फरवरी 0
12 फरवरी 4
13 फरवरी 3
14 फरवरी 2
15 फरवरी 7
16 फरवरी 5
17 फरवरी 4
18 फरवरी 1
19 फरवरी 1
20 फरवरी 1
21 फरवरी 3
22 फरवरी 3
23 फरवरी 2
24 फरवरी 2
25 फरवरी 18
Posted By: anil.tomar