Gwalior Corona Virus News: सात माह बाद निकले आठ संक्रमित
Updated: | Wed, 20 Jan 2021 09:47 AM (IST)Gwalior Corona Virus News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में कोरोना का ग्राफ अब इकाई अंक पर आता जा रहा है। जनवरी महीने में यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या इकाई अंक पर आई है। इससे पहले नौ संक्रमित मिले थे और अब मंगलवार को 1932 लोगों की जांच में आठ पाजिटिव मिले हैं। इससे संक्रमण दर 0.4 पर आ गई। इससे पहले 25 जून 2019 को आठ लोग संक्रमित पाए गए थे।
मंगलवार को मंगल खबर यह भी रही कि संक्रमित मरीजों में से करीब छह गुना अधिक 45 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल राहत जरूर है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, इसलिए सतर्क और स्वस्थ रहें। कोविड नियमों का पालन करें। जिले में अब तक 16320 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15915 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 186 लोग अस्पताल में कोरोना का इलाज ले रहे हैं।
ये हुए संक्रमितःशिवाजी नगर निवासी 41 वर्षीय शिक्षिका और उनके 42 वर्षीय पति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इधर विनय नगर निवासी 79 वर्षीय वृद्धा भी संक्रमित मिली हैं। वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हैं। वह कुछ समय से अस्वस्थ थीं, जिसके चलते जांच कराई थी। इधर सीपी कालोनी निवासी 50 वर्षीय शासकीय ठेकेदार भी संक्रमित निकला है। ठेकेदार का कहना है कि उसकी मां व भाई सहित घर के पांच सदस्य पहले संक्रमित निकल चुके हैं। इसके अलावा वीरपुर निवासी 20 वर्षीय युवक तथा सुपर स्पेशियलिटी में इलाज ले रहे 81 वर्षीय वृद्धा की दूसरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।