Gwalior Crime News: 16 घंटे में अपहृत छात्रा बरामद, आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
Updated: | Fri, 26 Feb 2021 05:13 PM (IST)Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। 16 घंटे में गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अपहृत छात्रा को गोला का मंदिर चौराहे से पकड़ा है। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने में जुट गई है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति बिहार निवासी 16 वर्षीय किशोरी दो दिन पहले लापता हो गई थी। छात्रा के लापता होेने का पता चलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और पड़ताल में पता चला कि छात्रा को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सिरसौद निवासी बीस वर्षीय युवक अपने साथ ले गया है। इसका पता चलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि आरोपी छात्रा को लेकर दिल्लाी के लिए निकला है और इसका पता चलते ही एक अन्य टीम बनाकर आरोपी व छात्रा की तलाश की तो आरोपी व छात्रा गोला का मंदिर चौराहे पर मिल गए। पुलिस ने छात्रा को निगरानी में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
टीआई गोला का मंदिर विनय शर्मा ने बताया कि छात्रा के गायब होने का पता चलते ही एसआई बृजमोहन शर्मा, महिला आरक्षक अर्चना, आरक्षक विष्णु जाट, महावीर गौड, विष्णु शर्मा, शशिकांत शर्मा को छात्रा की तलाश के लिए लगाया था और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो छात्रा को रोमेन्द्र उर्फ रिंकू निवासी सिरसौद ले जाता दिखा और पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर छात्रा को बरामद कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
Posted By: anil.tomar