Gwalior Crime News: प्लाट में खडी कार में लगी आग
Updated: | Thu, 04 Mar 2021 07:55 PM (IST)
Gwalior Crime News:
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। खाली प्लाट में खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के मोहननगर में बीती रात करीब 11 बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल दस्ते को बुलाकर आग बुझवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार मालिक ने एक व्यवसायी पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कालोनी निवासी गुस्र्दयाल कुकरेजा का प्लाट मोहन नगर में है। प्लाट में उनकी इयोन कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 9349 खड़ी होती है। रात करीब सवा 11 बजे पड़ोसियों ने बताया कि उनकी कार में आग लगी हुई है। कार में आग लगने का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल दस्ते को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल अमले ने कार पर पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि कार में खड़े खड़े आग कैसे लग गई। इस बात का पता नहीं चला है। लेकिन पीड़ित कार मालिक ने एक व्यवसायी पर आरोप लगाया है कि उसने ही आग लगाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हास्टल से छात्र लापता: हास्टल से एक 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के बालक आवसीय विशेष पश्ािक्षण तिलक नगर का है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। माधौगंज थाना क्षेत्र के बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक बारह वर्षीय बालक लापता हो गया। बालक के लापता होने का पता चलते ही हास्टल प्रबंधन ने उसकी तलाश की। लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।