Gwalior Crime News: थाने के पास छात्रा से छेड़छाड़ की और दी तेजाब फेंकने की धमकी
Updated: | Sat, 06 Mar 2021 06:39 PM (IST)
Gwalior Crime News:
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। तीन शोहदों ने थाने से सौ मीटर की दूरी पर ही कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा से छेड़खानी कर दी। जब छात्रा ने बदमाशों की हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने उससे मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। घटना मुरार थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास की है। छात्रा की मारपीट होते देख लोग एकत्रित हुए तो आरोपित भाग निकले।
मुरार थाने के सीपी कालोनी निवासी 21 वर्षीय छात्रा बीते रोज कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। अभी वह मुरार थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर ही थी कि उसका रातस्ता सूरज तोमर, दीपक भदौरिया व एक अन्य लड़के ने रोक लिया। उसके सामने बाइक अड़ा दी और उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने आरोपितों की हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया और उससे मोबाइल भी छिना लिया। साथ ही तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी भी दी। छात्रा की मारपीट होते देख वहां से निकल रहे लोग एकत्रित हो गए और आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जेठ ने की छेड़छाड़, पति ने बचाया: मुरार थाना क्षेत्र के घास मंडी निवासी 35 वर्षीय महिला ने शिकाय की है कि बीती रात करीब आठ बजे वह घर पर अकेली थी और उसका पति पास ही कीदुकानपर सामान लेने गया था। तभी उसका जेठ वहां पर आया और उससे गलत हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह जबरन उसे कमरे में खींचकर ले जाने लगा। उसने शोर मचाया तो पति उसे बचाने आया। इसके बाद थाने में शिकायत की।