Gwalior Health News: शरीर में कहां छिपा है कैंसर, पीईटी सीटी स्कैन मशीन बताएगी
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 08:57 AM (IST)Gwalior Health News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कैंसर शरीर के कौन से हिस्से में छिपा है, इसका पता अब पेट(पोसीट्रॉन इमीशन ट्रामोग्राफी) सीटी स्कैन मशीन से लगाया जा सकेगा। इस मशीन पर जांच कराने लोगों को दिल्ली-मुंबई जाना पड़ता था, मगर अब यह सुविधा शहर में ही उपलब्ध है। कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में पीईटी सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। साढ़े आठ करोड़ की इस मशीन से कैंसर की कोशिकाओं की सटीक जानकारी डाक्टर लगा सकेंगे। इससे किसी भी प्रकार के कैंसर व उसके स्टेज का पता आसानी से लगाया जा सकेगा, जिसके आधार पर डाक्टर इलाज देंगे।
15 हजार में होगी जांच: कैंसर अस्पताल के संचालक डा. बीआर श्रीवास्तव ने बताया कि पीईटी सीटी स्कैन मशीन से जांच करने के लिए मरीज को आइसोटोप इंजेक्शन देना होता है। इस इंजेक्शन में ग्लूकोज होता है और मरीज को 8 से 10 मिली क्यूरी का डोज दिया जाता है। यह इंजेक्शन दिल्ली से मंगाया जाएगा। इंजेक्शन की एफेसिएंसी एक घंटे में 55 फीसद घट जाती है, इसलिए दिल्ली से ग्वालियर तक 10 मिली क्यूरी का डोज सुरक्षित लाने 100 मिली क्यूरी लानी होगी। जो अगले छह घंटे में महज एक डोज के बराबर बचेगा। ऐसे में एक डोज पर करीब दस हजार स्र्पये का खर्च आता है। इस कारण पीईटी सीटी स्कैन मशीन से जांच की दर 15 हजार स्र्पये निर्धारित की गई। जांच सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को की जाएगी तथा एक दिन में करीब दस मरीजों की जांच की जाएगी, ताकि खर्च कम आएगा।
ऐसे लगेगा कैंसर का पता: डाक्टर का कहना था कि आइसोटोप इंजेक्शन लगने पर मरीज के अंदर कैंसर वाली कोशिकाएं उसका अधिक उपभोग करती है, जिससे उससे उुर्जा का उत्सर्जन होता है। मशीन से जब जांच होती है तो उसमें इस बात का पता लग जाता है कि शरीर के कौन से हिस्से में कौन सी कोशिकाओं से ऊर्जा का उत्सर्जन हो रहा है। इसके आधार पर कैंसर का पता लगा लिया जाता है।