Gwalior News: आंखे सभी के लिए अनमोल हैं: ऊर्जा मंत्री
Updated: | Wed, 27 Jan 2021 08:43 AM (IST)
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर का लगभग 400 मरीजों ने लाभ लिया
Gwalior News:
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। आंखे हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं। आंखें सभी के लिए अनमोल हैं, इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर में कहे।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री तोमर ने रतन ज्योति नेत्रालय द्वारा बिरला नगर स्थित संस्कृत विद्यापीठ में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर में कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए। इन्हें हमेशा सुरक्षित रखें, जिस प्रकार हम अपने धन की सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार हमें अपनी आँखों की सुरक्षा करनी पडेगी। क्योंकि बिना आंखो के जीवन में अंधेरा ही बना रहता है।
आयोजित शिविर में लगभग 400 लोगों ने नेत्र शिविर का लाभ लिया। शिविर में आये मरीजों का पहले रजिस्ट्रेशन किया, उसके बाद उनका नेत्र परीक्षण कर 40 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। शिविर में ऑपरेशन के लिए कुछ मरीजों को आगे की तारीख दी गई तथा कुछ मरीजों को निशुल्क चश्मा दिया गया। संस्था के डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर एक दिन में 40 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है, साथ ही उनके स्र्कने और खाने की सारी व्यवस्था निशुल्क की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर प्रत्येक माह की 25 तारीख को निशुल्क आयोजित किया जाता है।
Posted By: anil.tomar