Gwalior news: नर्सिंग फर्जी मार्कशीट कांड की जांच रिपोर्ट देने में आनाकानी
Updated: | Sat, 23 Jan 2021 05:02 PM (IST)
Gwalior news:
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग फायनल के टेबूलेशन चार्टों में नंबर बढ़ाकर फेल छात्रों को पास करने के मामले की जांच रिपोर्ट को छुपया जा रहा है। राज्यपाल के कोटे के जिन ईसी मेंबरों के दबाव में इस नर्सिंग फर्जीवाड़े की जांच कराई गई थ्ी। उनको रिपोर्ट देने में आनाकानी की जा रही है। इस मामले में कुलपति ने इसी मेंबरों की कोई बात नहीं जा रही है। उनसे कहा गया है कि जांच रिपोर्ट राजभवन में भेज दी गई है।
रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में जिस तरह का रवैया विश्वविद्यालय के कर्ताधर्ताओं का बना हुआ है उसे लेकर नर्सिंग के गड़बड़झाले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ईसी मेंबरों का आरोप है कि नर्सिंग के काला पीला में मुख्य दोषियों को बचाया गया है। फेल छात्रों के पास कराने के लिए जिन लोगेंा ने लाखों स्र्पए की वसूली करके अफसरों के पास मोटी रकम पहुंचाई है। वे अभी तक मस्त हैं। यह लोग इसलिए बचे हुए हैं क्योंकि जांच कमेटी ने फेल से पास होने वाले छात्रों को पूछताछ कि लए बुलाया ही नहीं है। छात्रों से कड़ाई से पूछताछ होती तो नर्सिंग कांड के मुख्य दोषियों के नाम सामने आ जाते। ईसी मेंबरों ने बताया कि कई बार जां रिपोर्ट कुलपति से मांगी जा चुकी है। लेकिन वे टालमटोल कर रही है। अब कार्यपरिषद की बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री के ग्वालियर प्रवास के दौरान इस संबंध में उनसे भी ईसी मेंटर मुलाकात करेंगे।