Gwalior Railway News: प्लेटफार्म पर मिला बैग, आरपीएफ ने युवक को लौटाया
Updated: | Sat, 06 Mar 2021 07:01 PM (IST)
Gwalior Railway News:
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीते रोज ग्वालियर से इंदौर जा रहे युवक का बैग ट्रेन पकड़ते समय प्लेटफार्म नंबर दो पर छूट गया। बैग छूटने की सूचना तत्काल ही यात्री ने कोच टीसी को दी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही आरपीएफ को प्लेटफार्म नंबर दो पर सच्रिंग के दौरान यात्री का बैग फुटब्रिज के पास मिल गया। रात में ही यात्री का मित्र आरपीएफ थाने पहुंचा और गैग को अपने दोस्त का होना बताया। पड़ताल के बाद आरपीएफ ने मिला बैग यात्री के मित्र को लौटा दिया। आरपीएफ टीआई एएस पाण्डे ने बताया कि निरंजन उर्फ शेखर निवासी भोपाल बीती रात ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचा था। कोच में जब वह सवार हो पाताइससे पहल ेही ट्रेन चल दी। जिससे उसका एक बैग प्लेटफार्म नंबर दो पर ही छूट गया। बैग छूटने की सूचना निरंजन ने ट्रेन के चलते ही कोच टीसी को दी। कोच टीसी ने तत्काल कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना के बाद आरपीएफ ने प्लेटफार्म नंबर दो पर लावारिश हालत में निरंजन का बैग मिल गया। इसके बाद बैग्ा को थाने में रखवा दिया गया। देर रात आरपीएफ थाने पहुंचे युवक ने अपना नाम शिव ओम पुरोहित और यात्री निरंजन का दोस्त बताया। थाने पर मौजूद आरपीएफ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने ट्रेन में सवार निरंजन से मोबाइल पर बात की और जांच पड़ताल के बाद शिवओ पुरोहित को बैग सौंप दिया।
ग्वालियर स्टेशन समझकर महिला ने रोकी राजधानी: शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात बैंगलुरू से ग्वालियर आ रही महिला ने राजधानी एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन समझकर चैन पुलिस कर ट्रेन को स्टेशन के आउटर पर रोक दिया। चेन पुलिस के कारण ट्रेन पांच मिनट तक खड़ी रही। र्टेन के ग्वालियर पहुंचने पर प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ केजवानों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने महिला के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Posted By: anil.tomar