ग्वालियरः तानसेन समारोह की तारीख और एसओपी जारी होना बाकी,आवेदन आमंत्रित
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 09:45 AM (IST)ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध तानसेन समारोह-2020 के आयोजन पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है। अब तिथि संस्कृति विभाग की ओर से जारी होना बाकी है और एसओपी (स्टैंडर्ड आफ प्रोसीजर) स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी की जाएगी। जिला प्रशासन को बुधवार को राज्य शासन की ओर से निर्देशित भी किया गया है। प्रशासन ने आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि आयोजन सीमिति संख्या में होगा।
ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार तानसेन समारोह की स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी। संस्कृति विभाग इसको लेकर मंथन कर रहा था। मंगलवार को ही तानसेन समारोह के आयोजन को लेकर संकेत मिल गए थे और बुधवार को राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को एसओपी तैयार करने के निर्देश दे दिए। इसके बाद स्थानीय कलाकारों के आवेदन भी आमंत्रित कर लिए गए हैं। आवेदन पत्र 12 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। तानसेन कलावीथिका ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र के लिए जिले का मूल निवासी होने के साथ-साथ कलाकारों ने तीन वर्ष पूर्व प्रस्तुति दी हो, वे कलाकार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन कलावीथिका में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। एडीएम किशोर कान्याल ने बताया कि आयोजन 18 दिसंबर के आसपास संभावित है।
काेराेना के बीच आयाेजन चुनाैतिः काेराेना संक्रमण के खतरे के बीच तानसेन समाराेह में काेराेना गाइड लाइन का पालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनाैति हाेगा। क्याेंकि वर्तमान में काेराेना मरीजाें की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही दिसंबर माह में काेराेना का खतरा अधिक बढ़ने की आशंका जताई गई है।
Posted By: vikash.pandey