ग्वालियरः हाई कोर्ट में 10 केसों की भौतिक सुनवाई, एक ही वकील ने दिखाई दिलचस्पी
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 11:09 AM (IST)बलबीर सिंह, ग्वालियर नईदुनिया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में गुरुवार से भौतिक सुनवाई शुरू हो रही है। भौतिक सुनवाई के लिए 10 केस लिस्ट किए गए हैं। 10 में से 9 केस एक ही वकील के हैं। उन्होंने ही भौतिक सुनवाई में दिलचस्पी दिखाई है। भौतिक सुनवाई को लेकर पूरी तैयारी के साथ वकील कोर्ट पहुंचेंगे।
कोविड19 की वजह से मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था। 20 मार्च के बाद से हाई कोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद है। अप्रैल से वीडियो कॉन्फ्रेंस से केसों की सुनवाई चल रही है. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंस से जरूरी केस ही सुने जा रहे हैं। इससे कॉज लिस्ट भी छोटी हो गई है। भौतिक सुनवाई बंद होने से वकीलों की अार्थिक स्थिति खराब हो गई है, क्योंकि हर वकील पर केस नहीं है। इसको लेकर स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों ने प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की थी। वकीलों को हो रही परेशानी के बारे में बताया था। मुख्य न्यायाधीश ने दिसंबर में प्रायोगिक तौर पर कोर्ट में भौतिक सुनवाई का अाश्वासन दिया था। इस अाश्वासन के बाद एक गाइड लाइन जारी की गई कि प्रायोगिक तौर पर 3 दिसंबर को कोर्ट में भौतिक सुनवाई की जाएगी। इसमें अंतिम सुनवाई के केसों को ही सुना जाएगा। इसके लिए सभी पक्षों के वकीलों को अपने केस की सुनवाई के लिए सहमति कोर्ट में देना होगी। इसके लिए एक फॉर्मेट भी निर्धारित किया था। अधिवक्ता धर्मेन्द्र रघुवंशी की ओर से 9 केसों में अाम सहमति दी गई, जबकि एक केस अन्य वकील का लगा है। उनके केस भौतिक सुनवाई के लिए लिस्ट किए गए हैंं। इस सुनवाई को लेकर उन्होंने पूरी तैयार कर ली है आैर फाईलों को कोर्ट लेकर आ गए हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी का कहना है कि वकीलों को इस व्यवस्था में सहयोग देना चाहिेए। अंतिम सुनवाई के केसों में सहमति देकर उन्हें लिस्ट कराना चाहिए, जिससे पेडेंसी कम हो सके।