ग्वालियरः जेएएच के डाक्टर ने किया था निजी अस्पताल में अॉपरेशन, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर खड़े हुए सवाल
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 11:51 AM (IST)अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। जेएएच के डाक्टर अस्पताल में मरीजों को छोड़कर निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने जा रहे हैं। इसका खुलासा झांसी रोड थाना के सामने स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में ललितपुर के बृजेंद्र तोमर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में हुआ था। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसराें ने कार्रवाई करना ताे दूर अब तक संबंधित डाक्टर से जवाब तलब तक नहीं किया है।
स्वास्थ्य विभाग की इस चुप्पी से कई सवाल खड़े हाे गए हैं। गाैरतलब है कि इसके पहले भी स्वास्थ्य विभाग की जांच के दाैरान कई बार सामने आया है कि जेएएच के डाक्टर निजी नर्सिंग हाेम में अॉपरेशन के लिए जाते हैं। इस बारे में जीआर मेडिकल कालेज काे पूर्व में पत्र भी लिखे गए, लेकिन कार्रवाई अब तक किसी पर नहीं हुई है।
एेसे हुआ खुलासाः ललितपुर निवासी बृजेंद्र सिंह तोमर सड़क हादसे में घायल होकर 28 अक्टूबर को आयुष्मान अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां पर 29 अक्टूबर को जेएएच के न्यूरो सर्जन डा आंनद शर्मा और डा जेपी गुप्ता ने बृजेंद्र के सिर का ऑपरेशन किया था। इसके बाद लगातार डा आनंद शर्मा ने फालाेअप लिया और 27 नवंबर को मरीज का दूसरी बार ऑपरेशन करने पहुंचे। हालांकि आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक काैशलेंद्र तोमर का कहना था कि दूसरी बार ऑपरेशन नहीं हुआ था, केवल घाव में पस पड़ने से ओटी में ले जाकर मरीज के घाव की सफाई की गई थी। इसके बाद बृजेंद्र की मौत हो गई थी। मृतक के स्वजनाें का आराेप है कि इलाज में करीब 8 लाख स्र्पये का खर्चा आया था। पहले ऑपरेशन के नाम पर 75 हजार और दूसरे ऑपरेशन के नाम पर भी पैसा जमा कराया गया था। इसके बाद भी उनका मरीज नहीं बच सका, मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी माैत हुई।
बालाजी अस्पताल में आइपीडी बंद पर ओपीडी चालूः ललितपुर कॉलोनी स्थित बालाजी अस्पताल में खराब व्यवस्थाएं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने मरीज भर्ती करने व इलाज देने से रोक लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के लिए एक माह का समय दिया था। जिसमें उसे अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ नोटिस का जबाव देना था। खास बात यह है कि नोटिस का जबाव अभी नहीं दिया गया और अस्पताल में आेपीडी चालू कर दी गई है। हालांकि मरीजों को भर्ती फिलहाल नहीं किया जा रहा है।
Posted By: vikash.pandey