Gwalior theft News: स्वास्थ्य कर्मचारी के घर से लाखों के जेवर ले गए चोर
घर का ताला डाल कर ड्यूटी पर गए स्वास्थ्य कर्मचारी के सूने घर के ताले चटकाकर चोर लाखों रुपए के जेवर पार कर ले गए।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 06:48:32 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 06:48:32 PM (IST)

Gwalior theft News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। घर का ताला डाल कर ड्यूटी पर गए स्वास्थ्य कर्मचारी के सूने घर के ताले चटकाकर चोर लाखों रुपए के जेवर व अन्य कीमती सामान पार कर ले गए। वारदात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गायत्री बिहार कॉलोनी पिंटो पार्क की है। वारदात का पता तब चला जब पीड़ित वापस घर आया उसे ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र गायत्री विहार निवासी कलिया नागले पत्नी सुखअमृत नागले स्वास्थ्य कर्मचारी है और बीते रोज वह घर का ताला डालकर अपनी ड्यूटी चली गई। जब सुबह वापस आई तो घर के ताले टूटे हुए और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले का पता चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चोरी गए नाल की कीमत करीबसाढ़े तीन लाख रुपए बताई है।
मालवा एक्सप्रेस में मिला मोबाइल यात्री को लौटाया
वहीं बीती रात सफर के दौरान यात्री सत्येन्द्र पुत्र जगदीश बाल्मीक निवासी मुरैना का मोबाइल मालवा देन के स्लीपर कोच में छूट गया था। मुरैना उतरने पर यात्री ने इस मामले की शिकायत डिप्टी एसएस से की थी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही ट्रेन के ग्वालियर पर कोच में पहुंचे आरपीएफ एसआई बील राय को यात्री का मोबाइल सीट पर रखा मिल गया। मोबाइल मिलने की सूचना यात्री को दी गई मिलते ही यात्री आज सुबह आरपीएफ पोस्ट पहुंचा जहाआरपीरफ ने पताल के बाद मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया।