Indore Crime News: मस्जिद से सात लाख रुपये चुराने का आरोप, महिला का फोटो सौंपा
Updated: | Fri, 27 Nov 2020 06:33 PM (IST)Indore Crime News, इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एमआर-9 नंदबाग कॉलोनी निवासी मोहम्मद मकसूद ने बड़वाली चौकी मस्जिद से सात लाख 87 हजार कैश चुराने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि रुपये एक महिला व पुरुष ने चुराए है। सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए भी दिख रहे है।
शिकायतकर्ता मकसूद के मुताबिक यस बैंक बंद होने की खबर सुनकर खजांची अब्दुल हफीज ने खाते से रुपये निकाल कर पलंग पेटी में रखा था। आरोप है कि उसके रिश्तेदार ही रुपये के साथ गैस चुल्हा, हीटर आदी भी भर कर ले गए। सामान से भरे बैग ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई भी दे रहे है, लेकिन सदर बाजार थाना पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की।
स्कूल व सूने घर से लाखों का सामान ले गए चोर
संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अग्रसेन चौराहा में चोरी का केस दर्ज किया है। प्राचार्य अनुराधा सक्सेना के मुताबिक बदमाशों ने स्कूल के दरवाजे व ताले तोड़ कर एलसीडी, डीवीआर, प्रिंटर चुराया है। इसी प्रकार ग्राम बुढ़ी बरलई (शिप्रा) निवासी लोकेश उर्फ लोकेंद्र खाती के घर से चोर सोना-चांदी के आभूषण और कैश चुरा कर ले गए।
कारखाना में भी चोरी
सांवेर रोड़ स्थित मूर्गा दाना कारखाना में भी चोर घुस गए। फरियादी सत्यनारायण सलवाड़िया ने बाणगंगा थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित एक गमी में गए थे। लौटे तो कारखाना के ताले टूटे मिलें।
निगम कर्मचारी व वृद्ध ने जान दी
परदेशीपुरा निवासी नगर निगम के कर्मचारी 32 वर्षीय गुलशन पुत्र मांगीलाल ने गुरुवार रात जान दे दी। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित गोविंद कॉलोनी में भी 75 वर्षीय हरीश कौशल ने खुदकुशी कर ली। स्वजन ने बताया वे घुटने के दर्द से परेशान थे।