इंदौर में नकली हींग बनाने वाले चार लोगों पर रासुका की कार्रवाई
Updated: | Sat, 28 Nov 2020 11:42 PM (IST)इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में मिलावटखोरों पर पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नकली हींग बनाने वाले आरोपितों के खिलाफ कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार देर शाम रासुका की कार्रवाई की है। एक आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को जारी आदेश में कलेक्टर मनीष सिंह ने आरोपित रमेश माखीजा, उसके पुत्र जगदीश माखीजा, मुकेश माखीजा और उसके मैनेजर सुमित गुप्ता के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। भंवरकुआं टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार आरोपित जगदीश अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जबकि शेष आरोपितों रमेश, मुकेश और मैनेजर सुमित को हिरासत में ले लिया गया है।
बीते गुरूवार को खाद्य और औषधि प्रशासन एवं स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए पालदा स्थति एमके ट्रेडर्स पर छापा मार कर यहां से 300 किलो मिलावटी हींग और मिलावट के रासायनिक पदार्थ जब्त किए थे। यह हींग स्वास्थय के लिए हानिकारक थी। मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।
आरोपितों ने पूछताछ में यह बताया था कि वे काफी लंबे समय से यह काम कर रहे थे और अब तक करोड़ों रूपये की हींग शहर में खपा चुके थे। इसके पहले कई बार विभाग ने छापा मार कार्रवाई की थी। इनमें घी, तेल और मसाले पकड़े जा चुके हैं, लेकिन पहली बार इस तरह से नकली हीं पकड़ाई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Posted By: dinesh.sharma