इंदौर में कैफे में लगी आग ने स्टेशनरी दुकान सहित कोचिंग क्लासेस को लिया चपेट में
भंवरकुआं क्षेत्र में सुबह लग आग दोपहर में बुझी, दमकलकर्मियों ने तीन लाख पच्चीस हजार लीटर पानी डाल कर आग पर पाया काबू।
Updated: | Fri, 27 May 2022 06:29 PM (IST)इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भंवरकुआं क्षेत्र में भीषण ने शुक्रवार को कैफे सहित स्टेशनरी दुकान और कोचिंग क्लासेस को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कई घंटे लग गए। आग का धुआं दूर से ही नजर आ रहा था। धुएं के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन लाख पच्चीस हजार लीटर पानी डाल कर आग बुझाई गई। सुबह लगी आग दोपहर में बुझ पाई।
फायर विभाग के मुताबिक सुबह करीब सात बजे पीपल्याराव विष्णुपुरी में राहुल डाबी के स्काइ लाइट कैफे में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल मौके पर भेजी गई। आगजनी में कैफे में रखा फ्रीजर, फर्नीचर सहित इलेक्ट्रिक मशीन जल कर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि पास की स्टेशनरी दुकान सहित दो कोचिंग क्लासेस को भी चपेट में ले लिया। राहुल पोरवाल की बुकर्स स्टोर में स्टेशनरी, फर्नीचर व अन्य सामान आग में जल गया। वहीं पास ही में मौजूद दो कोचिंग क्लासेस के एसी, कंप्यूटर, पंखे, फर्नीचर, मोटर सहित अन्य सामान आग में जल कर खाक हो गए। मौके पर धुआं अधिक होने से दमकलकर्मियों को अंदर दाखिल होने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। जेसीबी से पीछे की दीवार तोड़कर दमकलकर्मी अंदर घुसे और आग पर पानी डाला। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में मौजूद गर्ल्स हास्टल व होटल तक आग पहुंच जाती।
ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट - तीन लाख पच्चीस हजार लीटर पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे दमकल मौके से वापस लौटी। सूचना पर फायर एसपी आरएस निगवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने के बाद भंवरकुआं से भोलाराम उस्ताद मार्ग तक जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक रोक दिया गया और उसे डायवर्ट किया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जो फोटो और वीडियो बनाने लगी।