Indore News: गोयल विहार में नलों में आ रहा दूषित पानी, खरीद कर पानी पीने को मजबूर रहवासी
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 05:00 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। गोयल विहार में रहने वाले करीब 25 से 30 परिवार पिछले 15 दिन से नलों में गंदा पानी आने की समस्या से परेशान हैं। यहां के रहवासियों के मुताबिक हमने नर्मदा कनेक्शन ले रखा है। पिछले कई दिनों से नलों में गंदा पानी आने के कारण हम लोग बाजार से पीने के पानी की केन खरीद रहे हैं और जिन घरों में बोरिंग हैं उनसे पानी लेना पड़ रहा है। रहवासी हरीश गर्ग के मुताबिक नलों मे आ रहे गंदे पानी की समस्या के संबंध में निगम के 311 एप पर दो बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का निवारण नहीं हुआ।
निगम के अधिकारी व कर्मचारी दो बार इस क्षेत्र में आकर निरीक्षण भी कर चुके है लेकिन इसके बाद भी हमारी समस्या खत्म नहीं हुई है। नलों में जो पानी आ रहा है वह काफी बदबूदार है। नर्मदा लाइन में कहीं पर ड्रेनेज का पानी मिल रहा है लेकिन निगम के अफसर अभी तक इस समस्या के कारण को नहीं खोज पाए हैं। नगर निगम के जोन नंबर 10 के नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव के मुताबिक हम दिखवा रहे हैं कि वहां पर नलों में गंदा पानी क्यों आ रहा है। कई बार किसी क्षेत्र में ड्रेनेज चैबर चोक होने के कारण वहां का पानी रिसकर नर्मदा लाइन में चले जाता है। हम सीवरेज विभाग की टीम के माध्यम से उस क्षेत्र के ड्रेनेज चैंबरों की सफाई भी करवा रहे है ताकि यदि कहीं पर इस तरह की परेशानी हो तो उसका निराकरण हो सके।