Train From Indore: इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम तक चलाने की मांग, यात्रियों को होगा फायदा
Train From Indore: अभी इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन जाती है खाटू श्याम।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 17 Apr 2023 11:52:50 AM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Apr 2023 03:36:28 PM (IST)

Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर और आसपास के जिलों से बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री जाते है। इन यात्रियों को खाटू श्याम तक जाने के लिए इंदौर से नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यात्रियों को इंदौर से प्रत्येक शनिवार को इंदौर बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में इंदौर से जयपुर के बीच एक्सप्रेस को खाटू श्याम तक चलाने की मांग की गई है, ताकि यात्रियों को इंदौर से अधिक विकल्प मिल सके।
इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन संचालित की जाती हैं। इंदौर से शनिवार और सोमवार को यह ट्रेन रवाना होती हैं। इंदौर से रात्रि 10:00 बजे से रवाना होकर कोटा होते हुए अगले दिन सुबह 7:45 जयपुर पहुंचती है।वही जयपुर से शुक्रवार और रविवार को संचालित होती हैं। जयपुर से रात्रि 9:05 बजे रवाना होकर सुबह 6:40 पर इंदौर पहुंचती है।
इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम मंदिर तक चलाने की मांग की गई है। इससे खाटू श्याम के दर्शन करने वाले जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा वर्तमान में इंदौर से खाटू श्याम के लिए जाने वाली एकमात्र इंदौर बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ही उपलब्ध है जो प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.40 को इंदौर से रवाना होती है। यह ट्रेन रात्रि 2:00 बजे खाटू श्याम के पास रींगस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ती है।
यहां से बस द्वारा यात्री खाटू श्याम के दर्शन करने आसानी से पहुंच सकते हैं। रविवार को शाम 7:00 बजे रींगस से इंदौर के लिए वापसी में इंदौर बीकानेर ट्रेन उपलब्ध होती है। इंदौर जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम तक चलाने से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा।