Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore: सुसाइड नोट पर लिखावट और दस्तखत मेरे पिता के हैं : कुहू

Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore: भय्यू महाराज आत्महत्या मामला में कहा कि महाराज और ट्रस्ट की संपत्तियों के बारे में जानकारी नहीं।

By sameer.deshpande@naidunia.com Edited By: sameer.deshpande@naidunia.comPublished: Thu, 26 Nov 2020 08:53 PM (IST) Updated: Thu, 26 Nov 2020 10:34 PM (IST)
Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore: सुसाइड नोट पर लिखावट और दस्तखत मेरे पिता के हैं : कुहू

Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore, इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में गुरुवार को महाराज की बेटी कुहू का प्रतिपरीक्षण हुआ। उसने स्वीकारा कि पुलिस ने जो सुसाइड नोट जब्त किया था उस पर लिखावट और दस्तखत भय्यू महाराज की ही है। उसने कोर्ट को यह भी बताया कि महाराज और ट्रस्ट की संपत्तियों की कोई जानकारी उसे नहीं है। उसे यह भी नहीं पता कि महाराज की मौत के बाद संपत्तियों की देखभाल कौन कर रहा है और ये संपत्तियां कहां-कहां हैं। उसे बैंक खातों और उनमें जमा रकम की जानकारी भी नहीं है। कुहू का प्रतिपरीक्षण अधूरा रहा। शुक्रवार को महाराज की पत्नी और बहन को बयान देने के लिए आना है।

भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने घटना के करीब छह महीने बाद महाराज के तीन सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों आरोपित तब से ही जेल में हैं। करीब दो महीने पहले महाराज की बेटी कुहू का मुख्य परीक्षण हुआ था।
गुरुवार को आरोपित पलक की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर ने कुहू का प्रतिपरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुहू ने स्वीकारा कि पुलिस ने जो सुसाइड नोट महाराज की आत्महत्या के बाद जब्त किया था उस पर लिखावट और दस्तखत महाराज की ही है। उसने प्रतिपरीक्षण में यह बात भी स्वीकारा की संपत्तियों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। आयुषी ने उससे कभी इस संबंध में बात नहीं की।
पढ़ाई का खर्चा ननिहाल वाले उठाते हैं
कुहू पूना में पढ़ाई कर रही है। पिछली बार भी जब वह बयान देने आई थी तो होटल में ठहरी थी। गुरुवार को भी उसने कोर्ट को बताया कि वह इस बार भी होटल में ठहरी है। उसने यह बात भी कोर्ट को बताई कि मेरी पढ़ाई का खर्चा मेरे ननिहाल वाले उठा रहे हैं। एडवोकेट सिरपुरकर ने बताया कि कुहू ने प्रतिपरीक्षण में यह बात भी स्वीकारी है कि 15 मार्च को पुलिस को कोई बयान नहीं दिया था।
आज हो सकते हैं पत्नी और बहन के बयान
लोक अभियोजक विमल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को कुहू का अधूरा प्रतिपरीक्षण पूरा होगा। इसी दिन कोर्ट ने महाराज की पत्नी आयुषी और बहन अनुराधा को भी बयान देने के लिए बुलाया है। कुहू का प्रतिपरीक्षण पूरा होने के बाद कोर्ट इन दोनों गवाहों के बयान दर्ज करेगी। प्रकरण में शनिवार को भी सुनवाई होना है।

Posted By sameer.deshpande@naidunia.com