Indore Corona News : सुदामा नगर से कोरोना के 17 और तिलक नगर से मिले 12 नए मरीज
Updated: | Wed, 02 Dec 2020 10:45 AM (IST)इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore Corona News। शहर के सुदामा नगर से कोरोना के नए-नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को आए नए पॉजिटिव लोगों में अकेले सुदामा नगर के 17 लोग शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को आए नए पॉजिटिव लोगों में सुदामा नगर इलाके के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पूर्वी क्षेत्र के तिलक नगर से भी लगातार नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहां 12 और भंवरकुआं क्षेत्र में 11 नए मरीजों का पता चला है। खातीवाला टैंक सुखलिया से 99, सिलिकॉन सिटी, गोयल नगर और विष्णुपुरी कॉलोनी से 88, द्वारकापुरी, त्रिवेणी कॉलोनी, लुनियापुरा, महू शहर और चोइथराम अस्पताल से सात-सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्कीम नंबर-71, भिचोली मर्दाना और महू के गुर्जरखेड़ा में छह नए मरजों का पता चला है। जिन इलाकों में पांच-पांच संक्रमित मिले हैं, उनमें खजराना, राजमोहल्ला, विजय नगर, महू की मेन स्ट्रीट, सिंधी कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, सिध्दीपुरम स्थित ब्रज विहार कॉलोनी, वैशाली नगर, बाणगंगा और वैकुंठधाम स्थित पूनम पैलेस शामिल है।
जूना रिसाला, लिंबोदी, साधु वासवानी नगर, बख्तावरराम नगर, न्यू पलासिया, क्लर्क कॉलोनी, साउथ तुकोगंज, यशवंत निवास रोड, स्कीम नंबर-78, मांगलिया, खातीपुरा, सूर्यदेव नगर, स्कीम नंबर-94, राजेंद्र नगर, टीचर्स कॉलोनी, बिजलपुर, डॉक्टर्स कॉलोनी, अनंतपुरी कॉलोनी और सेंट्रल कोतवाली की पुलिस लाइन से चार-चार नए मरीज मिले हैं। नौलखा, मनोरमागंज, एमआइजी कॉलोनी, पंचशील नगर, उषा नगर, अशोक नगर, अंजनी नगर, महादेव तोतला नगर, पीथमपुर, जावरा कंपाउंड, तेजाजी नगर, आम्रकुंज कॉलोनी, दत्तनगर और विज्ञान नगर समेत 20 से ज्यादा कॉलोनियों में कोरोना के तीन-तीन नए संक्रमितों का पता चला है। इसके अलावा शहर और आसपास के 169 क्षेत्रों में कोरोना के दो-दो या एक-एक मरीज मिला है।