Indore court news: दस महीने बाद आज से न्यायालयों में शुरू होगा नियमित कामकाज
Updated: | Mon, 18 Jan 2021 11:04 AM (IST)इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore court news। 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से न्यायालयों में नियमित आमने-सामने की सुनवाई शुरू हो रही है। वकीलों और पक्षकारों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। न्यायालयों में लगातार बढ़ रही लंबित प्रकरणों की संख्या पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी। जिला न्यायालय में फिलहाल दो बजे तक दीवानी और दोपहर ढाई से पांच बजे तक आपराधिक मामलों की सुनवाई होगी। जिला उपभोक्ता आयोग में भी सोमवार से नियमित सुनवाई शुरू हो रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते 16 मार्च के बाद से ही न्यायालयों का काम प्रभावित है। सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई ही हो रही है। नियमित आमने-सामने की सुनवाई नहीं होने से प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। वकील लंबे समय से नियमित सुनवाई शुरू करने की मांग कर रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह टल रहा था। हाल ही में जबलपुर से जारी आदेश के बाद अब सोमवार से जिला न्यायालय में नियमित कामकाज शुरू हुआ है। इंदौर अभिभाषक संघ के सचिव कपिल बिरथरे ने बताया कि न्यायालय में कुछ कोर्ट रूम छोटे होने की वजह से इन कोर्टों को दूसरे कोर्ट रूम में एक दिन छोड़कर एक दिन के फार्मूले पर लगाया जाएगा। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। सुबह 11 से दो बजे तक न्यायालयों में सिविल मामलों की सुनवाई होगी। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से आपराधिक प्रकरण सुने जाएंगे।
उपभोक्ताओं को भी राहत
जिला उपभोक्ता आयोग में भी पिछले 10 महीने से काम प्रभावित है। इंदौर में दो जिला उपभोक्ता आयोग हैं। इनमें करीब दो हजार प्रकरण लंबित हैं। महीनों से सुनवाई बंद होने से पीड़ित पक्षकारों को राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार से इनमें भी नियमित सुनवाई शुरू हो गई।