Crime File Indore: इंदौर में पेंटर और ढाबा संचालक दो पिस्टल व 80 कारतूस सहित गिरफ्तार
Updated: | Thu, 28 Jan 2021 06:39 PM (IST)इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime File Indore। क्राइम ब्रांच ने पेंटर मृत्युंजय और ढाबा संचालक नृपेंद्र परमार को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल और 80 कारतूस बरामद हुए है। आरोपितों पर आर्म्स डीलरों से कारतूस खरीद कर अपराधियों को सप्लाई का शक है।
आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक आरोपित मृत्युंजय उर्फ भोला बंगाली पुत्र सतेंद्र कवि शेखर निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा पर हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट के करीब आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसके साथी नृपेंद्र पुत्र रवींद्रसिंह परमार निवासी जिगना जिला दतिया पर भी तीन केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों को नौलखा स्थित सुलभ शौचालय के समीप से पकड़ा है। दरअसल क्राइम ब्रांच धार, धामनोद, बुरहानपुर में हथियारों की सप्लाई करने वाले सिकलीगरों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपितों की आवाजाही की जानकारी मिली।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा कर उस वक्त पकड़ लिया जब पिस्टल की डिलीवरी देने इंदौर आए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बुरहानपुर के समीप पचौरी गांव में रहने वाले एक सिकलीगर का नाम कबूला है। आरोपित आठ हजार रुपये में कट्टा, पिस्टल, रिवॉल्वर खरीद कर शहर में 20 से 22 हजार रुपयों में बेच देते थे।
हथियारों के बदले कारतूस, डीलरों की जांच
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपितों से बरामद 80 कारतूस 7.65 एमएम पिस्टल के है। पूछताछ में बताया कारतूस देकर कट्टे व पिस्टल लेते थे। आरोपित कारतूस कहां से लाए इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। शक है कारतूस आर्म्स डीलरों से खरीदे गए है। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
Posted By: Sameer Deshpande