Railway Indore News: इंदौर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई रामायण एक्सप्रेस
Updated: | Fri, 26 Feb 2021 11:59 AM (IST)इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Railway Indore News। आइआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए शुरू की गई भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रामायण एक्सप्रेस शुक्रवार को रवाना हुई। यह ट्रेन प्रदेश के यात्रियों को अयोध्या ले जाएगी। काफी दिनों से इस प्रकार से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की मांग की जा रही थी। दिसंबर में इसकी घोषणा कर बुकिंग शुरू की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामायण एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार सुबह इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन अब तीन मार्च को वापस आएगी। ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत श्री हरिदासराम नगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासौदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर एवं चित्रकूट पहुंचेगी। जिसका यात्रा खर्च 5670 रुपये स्लीपर श्रेणी एवं 6930 रुपये थ्री टियर एसी के लिए प्रति व्यक्ति है। यात्रा अवधि पांच रातें व छह दिन रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस रामायण यात्रा में यात्रियों को दर्शनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को धर्मशाला या डोरमेट्री में ठहराने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा भ्रमण आदि सुविधाएं भी प्राप्त होगी। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार यह टूर पैकेज केंद्रीय, राज्य सरकार व विभिन्न् सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए एलटीसी हेतु भी मान्य है। अधिकारियों ने बताया कि आइआरसीटीसी द्वारा समय-समय पर इस तरह के टूर आयोजित किए जाते हैं। रामायण ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिला है। भविष्य में इस तरह की कुछ और ट्रेन चलाई जाएगी। जो यात्रियों को न्यूनतम पैकेज में अच्छे दर्शनीय और धार्मिक स्थानों पर ले जाएगी।